झूला झूलो री राधे रानी, बुलाने तेरा श्याम आया रे
श्याम आया, श्याम आया, श्याम आया रे
झूला झूलो री राधे रानी, बुलाने तेरा श्याम आया रे
१) सावन की बरसे है रिमझिम बदरिया-२
रिमझिम बदरिया, हाँ रिमझिम बदरिया
सावन की बरसे है रिमझिम बदरिया
तेरी चुनरिया भिगोने ओ राधे तेरा श्याम आया रे
श्याम आया, श्याम आया, श्याम आया रे
झूला झूलो री राधे रानी, बुलाने तेरा श्याम आया रे
२) रेशम की डोरी है चाँदी का झूला-२
चाँदी का झूला, हाँ चाँदी का झूला
झूले पे तुझको बैठाने, ओ राधे तेरा श्याम आया रे
श्याम आया, श्याम आया, श्याम आया रे
झूला झूलो री राधे रानी, बुलाने तेरा श्याम आया रे
३) कान्हा के हाथों मे साजे मुरलिया-२
साजे मुरलिया, हाँ साजे मुरलिया
मुरली की तां सुनाने ओ राधे तेरा श्याम आया रे
श्याम आया, श्याम आया, श्याम आया रे
झूला झूलो री राधे रानी, बुलाने तेरा श्याम आया रे
४) हँस के बुलाए तेरा प्रियतम ओ साजन-२
प्रियतम ओ साजन, हाँ प्रियतम ओ साजन
मधुवन मे रास रचाने, ओ राधे तेरा श्याम आया रे
श्याम आया, श्याम आया, श्याम आया रे
No comments:
Post a Comment